मिरर मीडिया : यूपी में हिंसा को लेकर योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। आपको बता दें कि यूपी के 6 शहरों से पुलिस ने 227 लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें सहारनपुर से 48, प्रयागराज से 68, हाथरस से 50 मुरादाबाद से 25, फिरोजाबाद से 08 और अंबेडकरनगर से 28 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को रांची सहारनपुर सहित देश के कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की। इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए जबकि कई लोगों की मौत की भी खबर है। वहीं धार्मिक स्थल में भी तोड़फोड़ की खबर सामने आई है।