Homeराज्यउत्तरप्रदेशहिंसा के ख़िलाफ योगी का बड़ा एक्शन - यूपी के 6 शहरों...

हिंसा के ख़िलाफ योगी का बड़ा एक्शन – यूपी के 6 शहरों से 227 लोग हिरासत में

मिरर मीडिया : यूपी में हिंसा को लेकर योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। आपको बता दें कि यूपी के 6 शहरों से पुलिस ने 227 लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें सहारनपुर से 48, प्रयागराज से 68, हाथरस से 50 मुरादाबाद से 25, फिरोजाबाद से 08 और अंबेडकरनगर से 28 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार को रांची सहारनपुर सहित देश के कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की। इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए जबकि कई लोगों की मौत की भी खबर है। वहीं धार्मिक स्थल में भी तोड़फोड़ की खबर सामने आई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular