हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत गोरहर पंचायत के बड़कीटांड़ गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव निवासी युवक राजू टुड्डू अचानक एक बिजली के हाई टेंशन टॉवर पर चढ़ गया। घटना के दौरान जैसे ही ग्रामीणों की नजर हाई टेंशन टॉवर पर चढ़े युवक पर पड़ी, पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसकी स्थिति को लेकर काफी चिंतित नजर आए।
समझाइश के बाद सुरक्षित उतरा युवक
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए स्थानीय ग्रामीणों और समाजसेवियों ने धैर्य के साथ युवक को समझाने का प्रयास किया। काफी देर तक चली मशक्कत और समझाइश के बाद युवक सुरक्षित रूप से नीचे उतर आया, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
पुलिस ने की काउंसलिंग, परिजनों के सुपुर्द
घटना की जानकारी गोरहर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित की। थाना प्रभारी नितेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक की काउंसलिंग कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

