जमशेदपुर : मानगो थाना की पुलिस ने पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह युवक आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में था। पुलिस ने इसे पिस्तौल लहराते हुए दबोचा है। पकड़े गए युवक की पहचान सद्दाम हुसैन उर्फ बाबू के रूप में हुई है। सद्दाम हुसैन आजाद नगर ईदगाह मैदान के पास का रहने वाला है इसके पास से पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बताया जाता है कि मानगो थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि एक युवक मानगो गोलचक्कर के पास पिस्तौल लेकर लहरा रहा था। लोगों को भी धमका रहा था। इसकी सूचना मिलने के बाद एक टीम ने छापेमारी की। थाना प्रभारी विनय कुमार खुद वहां पहुंचकर उस युवक को धर दबोचा। वह युवक आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक था। लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया।
पिस्तौल लहराते हुए युवक को पुलिस ने दबोचा, भेजा गया जेल
Leave a comment

