Dhanbad नगर निगम के सभी 55 वार्डों में आपकी सरकार आपके द्वार : उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

KK Sagar
2 Min Read

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 30 अगस्त से 15 सितम्बर तक जिले के सभी 256 पंचायत, नगर निगम के सभी 55 एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी 21 वार्ड में आयोजित किया जाएगा।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रथ को रवाना करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि 30 अगस्त से 15 सितंबर तक जिले के सभी पंचायत, धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्ड में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने और लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता रथ रवाना किया है। ये सभी रथ जिले की सभी पंचायत, धनबाद नगर निगम तथा चिरकुंडा नगर परिषद के वार्डों का भ्रमण कर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध करायेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान फोकस एरिया में शामिल योजनाएं, बेनेफिशरी ओरिएंटेड योजनाएं, लाभुकों के बीच ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण, स्कूली बच्चों को लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक वितरण, एसएचजी सदस्यों के बीच आइडेंटी कार्ड का वितरण, योग्य लाभुकों के बीच धोती – साड़ी – लूंगी एवं कंबल वितरण किया जाएगा। साथ ही अभिलेख, आय, जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार या राशन कार्ड में सुधार तथा बिजली बिल से संबंधित शिकायतों का ऑन द स्पॉट निवारण किया जाएगा।

मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज़ अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, एनडीसी दीपक कुमार दुबे भी मौजूद थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....