बहरागोड़ा में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन, लाभुकों के बीच कंबल का वितरण

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड के ब्राह्मणकुण्डी पंचायत भवन में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाट्न द्वीप जलाकर किया गया। आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का विस्तारपूर्वक लोगों को जनाकारी दिया गया। दूर के लोगों को प्रखंड जाने केे लिए काफी समस्या होती है। वृृद्धा लोगों को भी काफी समस्या होती है जिसके चलते सरकार ने यह सभी पंचायतों में यह शिविर लगाने का योजना बनाया है जिसमें सभी लोगों को समस्या का समाधान हो पाएगा। सरकार अभी सभी योग्य लाभुकों को पेंशन देगी। साथ ही योग्य लाभुक को ग्रीन कार्ड उपलब्ध करायेगी। किसी गरीब को राशन की कोई समस्या नहीं होगी। शिविर में विभिन्न विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन के लिए कुल 124 आवेदन प्राप्त हुआ व 20 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कृषि विभाग के केसीसी से संबंधित 15 आवदेन प्राप्त हुआ आवदनों को स्वीकृति के लिए कार्रवाई की गई।

आपूर्ति विभाग की ओर से नये ग्रीन कार्ड का वितरण 33 लाभुकों को किया गया व 15 लाभुकों को धोती-साड़ी उपलब्ध कराया गया। पशुपालन विभाग शुकर पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुआ। साथ ही पशुपालन विभाग की ओर से पशु के लिए निःशुल्क दवा वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 35 लोगों को स्वास्थ्य जांच करते हुए दवा उपलब्ध कराया गया। साथ ही कोविड वैक्सिन 120 लोगों को प्रथम व द्वितीय डोज दिया गया। 20 वृद्धा व विधवा लाभुकों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु द्वारा बताया गया कि सभी पंचायतों में इस तरह का कैंम्प का आयोजन किया जाएगा। जो लाभुक प्रखंड तक नहीं पहुंच पाते है उनका विभाग से संबंधित कार्य शिविर में निष्पादन किया जाएगा। साथ ही प्रखंड से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। मनरेगा, पशुपालन बहुत सारे योजना है कोई लेने के लिए इच्छुक है तो आवेदन विभाग के स्टॉल में कर सकते है। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु, अंचल अधिकारी जितराय मुर्मू, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, संबंधित पंचायत के मुखिया, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक, प्रखंड के कर्मी, जनवितरण प्रणाली दुकानदार, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *