धनबाद। धनबाद रेलवे यार्ड में रेसुब पोस्ट धनबाद की टीम ने शुक्रवार देर रात चोरी के एक मामले का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया। मिली जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 16 नवंबर 2025 को रेसुब के अधिकारी और जवानों ने किमी पोल संख्या 270/S31G के पास चोरी की घटना को अंजाम दे रहे एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा।
चोरी करते हुए पकड़ा गया आरोपी
पकड़े गए युवक की पहचान बालो गोस्वामी निवासी थाना बैंकमोड़, जिला धनबाद के रूप में हुई है। आरोपी रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की एक CST-9 प्लेट चोरी कर रहा था। पकड़ने पर वह न तो कोई संतोषजनक जवाब दे पाया और न ही वैध कागजात प्रस्तुत कर सका।
रेसुब टीम ने सुबह 05:30 बजे चोरी की गई रेल संपत्ति को जब्त किया और आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
मामला दर्ज
मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई हेतु आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बरामद रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत ₹1,280/- बताई गई है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
बालो गोस्वामी पर इससे पहले भी रेलवे संपत्ति चोरी के दो मामले दर्ज हैं—
- कांड सं. 19/24, दिनांक 02/07/2024, U/S 3 RP(UP) Act
- कांड सं. 14/23, दिनांक 19/04/2023, U/S 3 RP(UP) Act
रेल प्रशासन ने कड़ी निगरानी बरतते हुए यार्ड क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।

