डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र स्थित आनंद विहार सोसायटी में मंगलवार देर रात एक दुखद घटना सामने आई, जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 31 वर्षीय अभिषेक कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो पिरामल फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे।
अभिषेक ने 6 महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था और अपनी पत्नी सत्या और परिवार के साथ आनंद विहार सोसायटी के एक फ्लैट में रह रहे थे। मृतक के भाई अमित के अनुसार, मंगलवार की रात अभिषेक अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आईपीएल मैच देख रहे थे। मैच खत्म होने के बाद उनकी पत्नी सत्या के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि अभिषेक नाराज़ होकर घर के दूसरे कमरे में चले गए।
काफी देर तक अभिषेक के बाहर न आने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि अभिषेक पंखे से फंदा लगाकर लटके हुए थे। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के पीछे का स्पष्ट कारण पता चल सके। पुलिस अभिषेक की पत्नी और अन्य परिजनों से पूछताछ कर रही है।