कारोबारियों से व्हाट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी मांग रहा युवक गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद

0
106

जमशेदपुर : सुंदरनगर में एक अपराधी सुंदर नगर थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पीछे का रहने वाला विधाता तंतुबाई इलाके के कारोबारियों और उद्यमियों से व्हाट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी मांग रहा था। वह अपनी थार गाड़ी से कारोबारी के पास जाता था और कार का शीशा नीचे कर हथियार लहराता था। इलाके के लोगों ने इसकी सूचना सुंदरनगर थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर सुंदरनगर के पोस्ट ऑफिस रोड से विधाता तंतुबाई को गिरफ्तार कर लिया है। साकची स्थित एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रूरल एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस ने विधाता के पास से पिस्तौल बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त थार जीप जेएच 05 डीएल 4538 को भी बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा, टूटा हुआ विवो कंपनी का मोबाइल, कार के पीछे वाली सीट पर लगा लोहे का एक गोल्फ स्टिक और एक कारतूस भी बरामद किया गया है। सुंदर नगर थाना प्रभारी ने बताया कि छापामारी के दौरान इसने अपना वीवो कंपनी का मोबाइल फोन पैर से कूच कर तोड़ दिया। यह थार की विधाता तंतुबाई की बहन के नाम पर है। विधाता तंतुबाई के खिलाफ सात केस दर्ज हैं। इनमें से छह झारखंड के विभिन्न थाना में दर्ज हैं। जबकि एक केस रेल पुलिस ने दर्ज किया है। विधाता तंतुबाई ने एक घटना ओडिशा में अंजाम दी है। इस पर डकैती का भी केस है। माना जा रहा है कि विधाता तंतूबाई के परिवार के अन्य सदस्य भी रंगदारी के अपराध में शामिल हैं। पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि गोल्फ स्टिक इसने मारपीट करने के लिए रखी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here