जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको गोलचक्कर के समीप गुरुवार को एक ट्रक की चपेट में आने से सिदगोड़ा निवासी सचदेव सेनापति की मौत हो गई। ट्रक का पिछला चक्का स्कूटी सवार के सिर पर चढ़ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक ने हेलमेट पहन रखा था। चक्का चढ़ने से हेलमेट चकनाचूर हो गया। घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। हादसे के बाद चालक फरार होने की फिराक में था लेकिन स्थानीयों ने उसे पकड़ लिया। इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से स्वजन को अवगत कराया गया। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक स्कूटी सवार सिदगोड़ा से साकची की ओर जा रहा था। वहीं ट्रक एग्रिको की ओर से लिट्टी चौक की ओर जा रहा था। सिग्नल के पास स्कूटी सवार ट्रक के बीच जा घुसा जिससे ट्रक का पिछला चक्का उसके सिर पर चढ़ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ट्रक की चपेट में आया युवक, मौत
Leave a comment

