Homeराज्यबिहारयूट्यूबर मनीष कश्यप हुए रिहा, नौ महीने की जेल के बाद पटना...

यूट्यूबर मनीष कश्यप हुए रिहा, नौ महीने की जेल के बाद पटना हाई कोर्ट से मिली जमानत, समर्थकों ने किया स्वागत

बिहार: फेक न्यूज मामले में गिरफ्तार हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप नौ महीने बाद जेल से बाहर आए हैं।पटना हाई कोर्ट से उन्हें सशर्त जमानत मिली है। बेऊर जेल से निकलने के बाद उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया।

जेल से निकलने के बाद कश्यप ने बिहार सरकार पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि कंस की साजिश के चलते कृष्ण नौ महीने जेल में रहे, वैसे ही बिहार में भी कई कंस हैं जिन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची।
मनीष कश्यप ने राजनीति में एंट्री को लेकर भी बयान दिया । उन्होंने कहा कि वो बिहार को बदलना चाहते हैं।

बता दें कि आर्थिक अपराध ईकाई की विशेष न्यायाधीश सारिका बहालिया ने यह मुक्ति आदेश न्यायिक अभिरक्षा में रहते हुए हथकड़ी पहनकर संवाददाताओं को वक्तव्य देने के मामले में जारी किया था।
वहीं, कथित रूप से तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ हिंसा के फर्जी वीडियो जारी करने के तीन अन्य मामलों में मनीष कश्यप के खिलाफ जारी पेशी वारंट को उनके अनुरोध पर वापस ले लिया। अन्य तीन मामलों में उन्हें पूर्व में ही जमानत हो चुकी थी।

Most Popular

error: Content is protected !!