यूट्यूबर राजेश रवानी ने झारखंड में अवैध वसूली का वीडियो किया साझा, बाबूलाल मरांडी बोले – “सत्ताधारी दलों के गुंडे चला रहे हैं सड़कों पर कानून”, देखें वीडियो…

KK Sagar
2 Min Read

झारखंड के चर्चित यूट्यूबर राजेश रवानी (@rajesh_rawani56), जो देशभर में अपनी ट्रक यात्राओं के अनुभव साझा करने के लिए जाने जाते हैं, इस बार अपने ही राज्य झारखंड में अवैध वसूली के शिकार बने।
उनके इस अनुभव को लेकर राज्य की राजनीति में नया बवाल खड़ा हो गया है।


📹 क्या कहा यूट्यूबर ने?

राजेश रवानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि झारखंड की कई सड़कों पर ट्रक चालकों से खुलेआम उगाही की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य में बाहरी राज्यों के वाहनों को टारगेट कर उनसे जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी और स्थानीय गुंडे भी शामिल हैं।
राजेश जी ने लिखा कि “ऐसा लगता है जैसे झारखंड की सड़कों पर अलग ही कानून चलता है।”


🗣️ बाबूलाल मरांडी का आरोप

झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस मामले को लेकर X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने लिखा —

“झारखंड की सड़कों पर सत्ताधारी दलों के गुंडों और कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा बाहरी राज्यों के वाहनों से खुलेआम उगाही की जा रही है।
इस अवैध कमाई का हिस्सा सीधे मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM तक पहुंचता है। क्या @JharkhandPolice इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का साहस जुटा पाएगी?”

मरांडी ने कहा कि राजेश रवानी ने तो आवाज़ उठाने की हिम्मत दिखाई, लेकिन प्रतिदिन हज़ारों ट्रक ड्राइवरों को मजबूरी में अवैध वसूली का पैसा देना पड़ता है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....