डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर के बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स की मखमली हरियाली के बीच रविवार को भारतीय गोल्फ के नए सुल्तान का औपचारिक राजतिलक हुआ। पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट चैंपियन युवराज संधू ने टाटा ओपन गोल्फ में संयम और कौशल का अद्भुत परिचय देते हुए एक शॉट की रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही उन्होंने एक सीजन में रिकॉर्ड सातवां खिताब अपने नाम कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा लिया है। 20-अंडर 264 के कुल स्कोर के साथ युवराज ने न केवल ट्रॉफी जीती, बल्कि सत्र का समापन एक नए कीर्तिमान के साथ किया। टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
खिताबी मुकाबला किसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म से कम नहीं था। चंडीगढ़ के 28 वर्षीय युवराज और गुरुग्राम के 21 वर्षीय उभरते सितारे शुभम जागलान के बीच अंतिम क्षणों तक शह-मात का खेल चला। दोनों खिलाड़ी दिन की शुरुआत में बराबरी पर थे। युवराज ने अंतिम दौर में छह-अंडर 65 का शानदार कार्ड खेला। 18वें होल तक मामला फंसा हुआ था, लेकिन यहां युवराज ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 15 फीट की दूरी से एक निर्णायक बर्डी जमाकर शुभम जागलान को पछाड़ दिया। युवराज को 30 लाख रुपये की इनामी राशि मिली, जबकि शुभम 19-अंडर 265 के स्कोर के साथ उपविजेता रहे। इस सीजन में युवराज की कुल कमाई 1.91 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है, जो एक नया रिकॉर्ड है। इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्होंने 2026 के लिए प्रतिष्ठित डीपी वर्ल्ड टूर का टिकट भी पक्का कर लिया है।

