जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा की जिला परिषद व पंचायती राज समिति के सभापति विधायक रामदास सोरेन की अध्यक्षता में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में विधायक(सदस्य) संजीव सरदार मौजूद रहे। टीम ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर सभी योजनाओं को टाइम बॉड के अंदर पूरा करने की बात कही। सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लोगों तक पहुंचने के निर्देश दिए। समिति ने किसी भी तरह के विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन में स्थानीय विधायक को अनिवार्य रूप से सूचित करने का निर्देश दिया। समिति के सभापति व समिति के सदस्य ने बारी-बारी से सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। विभागवार संचालित योजनाओं की समीक्षा कर सभी लंबित योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि योजनाओं को गति दिया जाए ताकि विकास दिखे।
परिसदन में विधानसभा की जिला परिषद व पंचायती राज समिति ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, विभागों के कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Leave a comment

