HomeUncategorizedलड़कियों क़ो NDA क़ी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने क़ी मिली अनुमति...

लड़कियों क़ो NDA क़ी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने क़ी मिली अनुमति : सुप्रीम कोर्ट ने जताई सहमति

अब NDA क़ी प्रवेश परीक्षा में शामिल होगी महिलाएं

मिरर मीडिया : सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए NDA में लड़कियों की पढ़ाई को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि अब से महिलाएं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकती हैं। हालांकि एनडीए में दाखिले पर फैसला बाद में होगा। लेकिन कोर्ट ने आज परीक्षा में शामिल होने पर सहमति जता दी दी है। सनद रहें कि लड़कियों को अब तक अनुमति नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में शामिल होने की नहीं थी। जस्टिस संजय किशन कौल और हृषिकेश रॉय की खंडपीठ ने बुधवार को कुश कालरा द्वारा दायर रिट याचिका में अंतरिम आदेश पारित किया।

जानकारी दें दें कि पांच सितंबर को एनडीए की प्रवेश परीक्षा होनी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दायर क़ी गई याचिका के अनुसार इसमें महिला उम्मीदवारों को एनडीए परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया है कि महिलाओं को परीक्षा में ना बैठने देना भारत के संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 16 और 19 का उल्लंघन है। याचिका में कहा गया है कि अधिकारी बारहवीं परीक्षा पास अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों को ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी की परीक्षा में बैठने की अनुमति देते हैं लेकिन योग्य एवं इच्छुक महिला उम्मीदवारों को परीक्षा देने की अनुमति महज लिंग के आधार पर नहीं देते हैं। इसमें संविधान के तहत कोई उचित कारण भी नहीं दिए जाते हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular