HomeEducation:Jamshedpur : रंग लाया अभिभावक संघ का आंदोलन, बच्चों को मिला रि-टेस्ट...

Jamshedpur : रंग लाया अभिभावक संघ का आंदोलन, बच्चों को मिला रि-टेस्ट का मौका, पदाधिकारियों का रहा सार्थक सहयोग


डिजिटल डेस्क । जमशेदपुर : जमशेदपुर अभिभावक संघ ने अनुमण्डल पदाधिकारी, धालभूम, जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम के सम्मान में शुक्रवार को एक सभा का आयोजन किया। इन पदाधिकारियों का बच्चों को रि-टेस्ट का मौका दिलवाने में सार्थक सहयोग रहा है। बता दें कि शहर के अलग-अलग निजी स्कूलों के नौवीं और ग्यारहवीं में कुल मिलाकर 2000 से भी ज्यादा संख्या में बच्चों के फेल होने की बात सामने आई थी। जिसके बाद अभिभावक संघ ने स्कूलों से रि-टेस्ट की मांग की थी।

कई स्कूलों में इस बात पर सहमति बनी थी। लेकिन हिलटॉप स्कूल, टेल्को तारापोर स्कूल, एग्रिको नरवेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर और एडीएल सनसाइन स्कूल, कदमा में बच्चों को रि-टेस्ट का मौका देने पर फैसला नहीं हो पाया था। जमशेदपुर अभिभावक संघ लगातार इन स्कूलों में बच्चों को रि-टेस्ट मौका देने के लिए लगातार आंदोलन करता रहा और अब इन चारो स्कूलों के प्रबंधनों ने अपने स्कूल के बच्चों को रि-टेस्ट मौका दे दिया है।

Most Popular