HomeELECTIONमतदान में 10 दिन शेष, डीडीसी ने स्वीप कोषांग के साथ की...

मतदान में 10 दिन शेष, डीडीसी ने स्वीप कोषांग के साथ की बैठक, मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने के निर्देश


डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : loksabha election 2024: उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग मनीष कुमार ने स्वीर कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक कर मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अगला 10 दिन काफी महत्वपूर्ण है, कार्ययोजना बनाते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलायें। इस दौरान उन्होने शहरी क्षेत्र में मतदाता सूचना पर्ची के वितरण का भी जांच करने का निर्देश पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जाने का एक ही उद्देश्य है कि जिले के प्रत्येक मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाया जाए, जिससे वे 25 मई को अपने परिवार के साथ मतदान करने बूथ पर पहुंचें। उन्होने कहा कि अगले 10 दिनों में एक बार फिर आवासीय सोसायटी, सामाजिक संगठन, बूथ अवेयरनेस ग्रूप, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, विभिन्न एसोसिएशन, स्कूल व कॉलेज, ट्रांसजेंडर, एनजीओ, बस व ऑटो एसोसिएशन, पीडीएस दुकान, प्रज्ञा केन्द्र, विभिन्न क्लब, रेस्टरोन्ट आदि को नॉक करें। ताकि मतदाता जागरूकता अभियान को गति मिल सके।

Most Popular