बिहार सरकार ने महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने और उन्हें रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वाकांक्षी पहल की है। इसी के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया। नीतीश कुमार ने महिलाओं के आवेदन लेने की प्रक्रिया, शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए विशेष ऑनलाइन पोर्टल और जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इसके तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जागरूकता अभियान के तहत 250 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू
आज से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शहरी क्षेत्र की महिलाएं ऑनलाइन आवेदन करेंगी, जिसके अलग पोर्टल तैयार किया गया है। जहां आधार नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जबकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया रखी गई है। उन्हें अपने आवेदन जीविका के संकुल स्तरीय संघ के पास जमा करने होंगे।इसके बाद ग्राम संगठन की विशेष बैठक में पात्र महिलाओं से फार्म लिए जाएंगे। फिर जीविका की प्रखंड परियोजना इकाई इन आवेदनों को एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करेगा। सभी आवेदनों की जांच जिला इकाई द्वारा की जाएगी। अगर सब कुछ सही पाया जाता है, तो सीधे महिलाओं के बैंक खाते में 10 हजार रुपये की राशि भेज दी जाएगी।
योजना का पाने के लिए पूरी करनी होगी ये शर्त
इस योजना के तहत सरकार महिलाओं के खाते में सीधे 10 हजार रुपये भेजेगी। योजना का फायदा पाने के लिए महिलाओं को एक शर्त पूरी करनी होगी, नहीं तो इसके बिना फायदा नहीं मिलेगा। बिहार सरकार की महिला रोजगार योजना के लिए महिलाओं के पास आधार कार्ड सबसे जरूरी है, क्योंकि बिना इस कार्ड के कोई भी महिला रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएगी और खाते में 10 हजार रुपये भी नहीं आएगा। पूरी आवेदन प्रक्रिया आधार से जुड़ी रहेगी, जिससे लाभ सीधे सही व्यक्ति तक पहुंचे और किसी तरह की गड़बड़ी न हो। इसलिए जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें सबसे पहले इन्हें बनवाना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी और उसी के आधार पर खाते में पैसा आएगा।
दो लाख रुपए तक की मदद मिलेगी
इस योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार पहले 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता देगी। इसके बाद महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया डीबीटी के माध्यम से होगी, ताकि पैसा सीधे लाभुक के खाते में पहुंचे और पारदर्शिता बनी रहे। इस योजना के तहत महिलाओं को अपने मनपसंद रोजगार की शुरुआत करने में आर्थिक मदद और प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना को लेकर नीतीश कुमार ने हाल ही में घोषणा की थी।