बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा के बाद अब तक 109 गिरफ्तार : आज सुबह फिर सामने आई बमबाज़ी की घटना
1 min read
मिरर मीडिया : बिहार के बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा की घटना के बाद इस मामले में अब तक 109 लोग गिरफ्तार हो गए हैं। नालंदा में इंटरनेट सेवा 4 अप्रैल तक बंद है। सीएम नीतीश कुमार ने हाईलेवल बैठक की। आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इस बीच, सासाराम में आज सुबह फिर बमबाज़ी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, मोची टोला इलाके के छेदीलाल गली में एक मकान के ऊपरी हिस्से पर सुबह 4 बजे बम फेंका गया है। हालांकि, इस घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है।
बमबाजी की घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है। वहीं, घटना की सूचना पर तत्काल बम निरोधक दस्ता मौते पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियोंके मुताबिक, घटना को जिसने भी अंजाम दिया है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.पुलिस के अधिकारी बम फेंकने वाले की पहचान में जुटे हैं।
गौरतलब है कि हिंसा के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा को ठप कर दिया गया है। साथ ही सासाराम में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया है। पुलिस की टीम लोगों से अफवाहों से दूर रहने की सलाह दे रही है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हिंसा के दौरान जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवार को पांच लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है।