डेंगू जैसे लक्षण वाले 13 मरीजों की SNMMCH में की गई एलाइजा माध्यम से जांच
1 min read
मिरर मीडिया : सोमवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू जैसे लक्षण वाले 13 मरीजों के खून की जांच एलाइजा माध्यम से की गई।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ सी.पी. प्रतापन ने बताया कि जांच में दुमका जिले के एक पिता व उसके पुत्र तथा झरिया लोदना क्षेत्र के मल्लाह पट्टी के एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई।
दुमका के मरीज की सूचना दुमका जिले को भेज दी गई है। वहीं जिला एवं प्रखंड स्तर से टीम गठित कर झरिया के लोदना क्षेत्र के मल्लाह पट्टी में कंटेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैंड बिल वितरण के साथ-साथ संक्रमित मरीज के घर के आसपास के 46 व्यक्तियों का मलेरिया जांच के लिए रक्त का नमूना संग्रहित किया गया। जांच में कोई भी डेंगू के संभावित लक्षण वाले मरीज नहीं मिले।
इसके अलावा बाघमारा प्रखंड के महुदा लाल बंगला में कंटेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैंड बिल वितरण किया गया। यहां भी डेंगू के संभावित लक्षण वाले कोई भी मरीज नहीं मिले।