HomeJharkhand Newsधनबाद में जल्द शुरू होंगे 14 नए अर्बन हेल्थ सेंटर, स्वास्थ्य सेवा...

धनबाद में जल्द शुरू होंगे 14 नए अर्बन हेल्थ सेंटर, स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए निगम की पहल

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद में जल्द शुरू होंगे 14 नए अर्बन हेल्थ सेंटर: नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में नगर स्तरीय अंतर्विभागीय अभिसरण समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में धनबाद शहरी क्षेत्र में 14 नए हेल्थ सब सेंटर की शुरूआत करने को लेकर फैसला किया गया । इसके लिए स्थल चयन एवं मैनपॉवर की व्यवस्था कर ली गई है ।

स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए गए महुतपूर्ण निर्णय

बैठक में अर्बन स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर एक साथ काम करने, अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर बसेरिया, हेल्थ वेलनेस सेंटर गोधर, अटल क्लिनिक डुमरहा में पानी की सफ्लाई के लिए झमाडा से सहयोग लेने, अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटर में परिवार नियोजन की सेवा शीघ्र प्रारंभ करने, सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में नगर निगम के सहयोग से सफाई सुनिश्चित करने सहित अन्य निर्णय लिए गए।

बैठक में डब्ल्यू.एच.ओ. के एसएमओ डॉ अमित कुमार ने अर्बन हेल्थ सेंटर में चल रहे इम्यूनाइजेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

नगर आयुक्त समेत तमाम अधिकारी रहें मौजूद

बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, सभी अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर के चिकत्सा पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहें।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Most Popular