HomeझारखंडCS40 के दूसरे बैच के लिए 175 बच्चों ने दी प्रवेश परीक्षा,...

CS40 के दूसरे बैच के लिए 175 बच्चों ने दी प्रवेश परीक्षा, 20 को चुनकर कराई जाएगी JEE और CUET की तैयारी

डिजिटल डेस्क, धनबाद: CS40 के दूसरे बैच के लिए 175 बच्चों ने दी प्रवेश परीक्षा, 20 को चुनकर कराई जाएगी JEE और CUET की तैयारी, धनबाद, आज समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन के तत्वाधान में सरकारी विद्यालय में कक्षा XI अध्ययन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के निशुल्क इंजीनियरिंग, JEE Main, CUET एवं अन्य संस्थाओं के नामांकन हेतु कोचिंग के लिए CS40 की दूसरे प्रवेश परीक्षा रविवार को पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद में संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि CS40 का पहला परीक्षा अगस्त 2023 में आयोजन किया गया था जिसमें 25 चयनित छात्र-छात्राओं ने e2e क्लासेस जेसी मल्लिक रोड हीरापुर धनबाद में कक्षा नियमित रूप से संचालित है।आज की परीक्षा में-सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्लस टु,जिला स्कूल धनबाद,सी एम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स, एसएसएलएनटी प्लस टू स्कूल धनबाद,धनबाद प्राणजीवन अकैडमी धनबाद, क्लास 2 डीएभी स्कूल पुराना बाजार,झरिया प्लस टू उच्च विद्यालय झरिया,प्लस टू उच्च विद्यालय कोल्हा कुसुम धनबाद, प्लस टू उच्च विद्यालय यादवपुर गोविंदपुर धनबाद, क्लास टू गोविंदपुर उच्च विद्यालय धनबाद, प्लस टू उच्च विद्यालय आमटाल बलियापुर धनबाद, आदि विद्यालय से 175 छात्र छात्राएं ने इस परीक्षा में अपना सहभागिता दिए। इस चेन परीक्षा में 20 छात्र छात्राओं को चयनित कर मार्च महीने के प्रथम सप्ताह से नियमित रूप से संचालित कर उच्च शिक्षा के लिए तैयार कराया जाएगा।

आज का इस चयन परीक्षा में केयर एंड सार्व फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्र,सचिव राजेश कुमार सिंह, CS40 के संयोजक समीर कुमार सरकार, सहसंयोजक अखिलेश कुमार, रॉबिन चटर्जी, अमित कुमार अजय कुमार चौधरी, सतीश कुमार सिंह, राजीव वर्मा, संजय कुमार, विजय कुमार, अभय कुमार, दिलीप चौधरी गोल्डी सलूजा, जयंत कुमार मिश्रा, अमित कुमार दत्ता, अमित तिवारी, नीलकमल खवास और e2ए क्लासेस के सह संस्थापक रंजन कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित थे। इस चयन परीक्षा में महाविद्यालय के प्राचार्ज कविता सिंह परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर सजल कुमार सिंह, एवं CS40 के सलाहकार धनंजय कुमार सिंह, अपनिदेशक झारखंड सरकार के शहदय आभार प्रकट करता है और भविष्य में भी रचनाआत्मक सहयोग के अपेक्षा करता है।

mirrormedia
mirrormediahttps://mirrormedia.co.in
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views

Most Popular