देवघर में कांवरियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर में 18 की मौत, 23 घायल — स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जताया शोक

KK Sagar
2 Min Read

झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कांवड़ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की जान चली गई। बाबा बैद्यनाथ से दर्शन कर लौट रही बस नवापुर के पास गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से टकरा गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आने के कारण बस बेकाबू हो गई और ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बस करीब 500 मीटर तक अनियंत्रित दौड़ती रही और अंत में जमुनिया चौक के पास सड़क किनारे रखी ईंटों से टकराकर रुकी।

इस भीषण दुर्घटना में अब तक 18 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 23 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज से पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे थे और दर्शन के बाद लौट रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाना पुलिस, सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, एसडीओ रवि कुमार और जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया। सभी घायलों को तत्काल देवघर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा —

“देवघर के मोहनपुर में कांवरियों से भरी बस की भीषण दुर्घटना बेहद हृदयविदारक है। अब तक 5 श्रद्धालुओं की मृत्यु और 23 के घायल होने की सूचना है। मैंने जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सिविल सर्जन को घायलों के समुचित इलाज और गंभीर मामलों में हायर सेंटर रेफर सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें। सभी घायल कांवरियों की समुचित इलाज जारी है। बाबा बैद्यनाथ से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूँ।”

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....