सरायकेला में 19 साल के युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पाटाहेसल गांव में एक 19 वर्षीय युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है। रविवार की शाम जब घर का छोटा बेटा बैलों को लाने बाहर निकला, तो उसने वह मंजर देखा जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी।

क्या है पूरा मामला?
​मृतक की पहचान बिके मुंडरी (19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सोमा मुंडरी का पुत्र था। जानकारी के मुताबिक बीते रविवार शाम करीब 4 बजे किसी काम का बोलकर घर से निकला था। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी। वे उसे आसपास तलाश ही रहे थे कि तभी अनहोनी की खबर आ गई।

छोटे भाई ने देखा खौफनाक मंजर
​शाम करीब 6 बजे छोटा भाई गांव के बाहर बैलों को लेने गया था। रास्ते में उसकी नजर एक पेड़ से लटके हुए युवक पर पड़ी। करीब जाकर देखा तो वह कोई और नहीं, बल्कि उसका अपना बड़ा भाई बिके था। भाई को उस हालत में देख छोटा भाई चीख पड़ा और भागते हुए गांव वालों को जानकारी दी।

पुलिस जांच में जुटी
​ग्रामीणों ने आनन-फानन में युवक को नीचे उतारा और सरायकेला थाना को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरायकेला सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फिलहाल यूडी केस दर्ज कर लिया है। अभी तक आत्महत्या के ठोस कारणों का पता नहीं चल पाया है।
​इस घटना के बाद से मृतक के माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई इस होनहार युवक की मौत से स्तब्ध है।

Share This Article