Homeधनबादकोयले की अवैध तस्करी करते देर रात पकड़े गए अवैध कोयला लदे...

कोयले की अवैध तस्करी करते देर रात पकड़े गए अवैध कोयला लदे 2 ट्रक : CISF, STP सहित ECL सुरक्षा टीम ने की संयुक्त छापेमारी

जिले में कड़ी कार्रवाई के बावजूद कोल तस्करों द्वारा कोयले की अवैध तस्करी का खेल जारी है। बता दें कि बीती रात करीब 1 बजे सीआईएसएफ ईसीएल मुगमा टीम, एसटीपी मुख्यालय क्यूआरटी टीम और ईसीएल सुरक्षा मुगमा टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई जिसमें कोयले कि अवैध तस्करी करते वाहन पकड़े गए।

60 टन अवैध कोयला लदे पकड़े गए दो ट्रक

प्राप्त जानकारी के टीम द्वारा निरसा मोड़ के पास एक संयुक्त छापेमारी की गई। जिसमें टीम ने अवैध कोयला लदे 2 ट्रक JH 10V 8717 एवं JH 10 BM 3738 को जब्त कर लिया।

दोनों वाहनो में लगभग 30 – 30 मिट्रिक टन कुल मिलाकर करीव 60 मिट्रिक टन अवैध कोयला लदे ट्रक को पकड़ा गया। जिसे निरसा थाने के सुपुर्द कर दिया गया है और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

शनिवार को ही जिला खनन टास्क की बैठक में लिए गए थे कड़े निर्णय

बता दें कि शनिवार को ही जिला खनन टास्क की बैठक सम्पन्न हुई जहाँ उपायुक्त ने खनिज संपदाओं की अवैध तस्करी एवं अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस और सीआईएसएफ द्वारा संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे। उन्होंने तस्करी रोकने के लिए खनिज संपदाओं की अवैध तस्करी में संलिप्त वाहन को भी ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देश दिये जिससे उस वाहन को दोबारा किसी एजेंसी द्वारा काम ना मिले।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular