झारखण्ड: राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपई सोरेनमंगलवार को दुमका में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे और अबुआ आवास के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 2027 तक झारखंड के 20 लाख लाभुकों को अबुआ आवास मिलेगा। इस योजना में बिचौलियों की नहीं चलेगी। शिकायत मिलने पर सीधी कार्रवाई होगी।
दुमका के विजयपुर में आयोजित कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। चंपई सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है।
सीएम ने कहा कि बीजेपी ने यहां की जनता को हमेशा धोखा देने का काम किया है। काफी प्रतिकूल परिस्थितियों में हेमंत सोरेन ने राज्य की बागडोर संभाली थी। उनकी तमाम योजनाओं को यह सरकार जन-जन तक पहुंचाएगी।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि यहां के आदिवासी-मूलवासी की बुनियादी समस्याओं को दूर किया जाएगा। अमीर राज्य के लोग गरीब हैं। उनकी सरकार ने 50 वर्ष की किसी भी समुदाय को पेंशन देने का निर्णय लिया है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहल को गंभीरता से आगे बढ़ाने की पहल होगी।
चंपई सोरेन ने यह भी कहा कि हेमंत सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं को भाजपा वाले पचा नहीं पा रहे हैं। कदम-कदम पर साजिश रचा गया है।उनकी सरकार ने अब 125 यूनिट बिजली निशुल्क देने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने जब पीएम आवास की राशि नहीं दिया तो हेमंत सरकार ने अबुआ आवास को धरातल पर उतारने की पहल की है। झारखंड के आठ लाख लाभुकों को आवास मिलेगा।