मिरर मीडिया : झारखंड में बाबाधाम देवघर में एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पहली बार कामर्शियल फ्लाइट 30 जुलाई से शुरू हो रही है। आपको बता दें कि इस फ्लाइट में 20 सांसद को लेकर स्वयं पायलट सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी आने वाले हैं। इस बाबत गोड्डा सांसद डा. निशिकांत दुबे ने बताया कि वह 20 सांसद के साथ 30 को देवघर आ रहे हैं। इसमें सांसद सह गायक मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल निरहुआ के अलावा पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, बैद्यनाथ आयुर्वेद के मालिक व सांसद समेत अन्य शामिल हैं। सांसद राजीव प्रताप रूडी खुद विमान के पायलट होंगे।
गौरतलब है कि छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी एक प्रशिक्षित कुशल पायलट हैं। कामर्शियल पायलट लाइसेंस होल्डर हैं। अक्सर विमान उड़ाते हैं। 2007 में फ्लोरिडा में विमान उड़ाने का प्रशिक्षण लिए हैं। एयर बस ए 320 विमान भी उड़ा चुके हैं।
इस संदर्भ में मनोज तिवारी ने ट्वीट किया
बोल बम.. बाबा वैद्यनाथ ने बुलाया है.. हम आ रहे हैं बाबा धाम 30 जुलाई को.. रविकिशनन निरहुआ मनोज तिवारी गोड्डा के सांसद बड़े भैया निशिकांत दुबे जी के सहयोग से
जबकि सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर लिखा कि
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी की देन देवघर एयरपोर्ट की पहली दिल्ली से देवघर फ़्लाइट में पूरे हिन्दी भाषीयों खासकर भोजपुरी के तीनों सुपरस्टार रविकिशनन जी,मनोजतिवारी जी व निरहुआ 1 जी बाबा बैद्यनाथ जी का दर्शन करने आ रहे हैं ।