Dhanbad – डेको आउटसोर्सिंग से बिना कागजात के जब्त किये 24 वाहन : SDO उदय रजक के नेतृत्व में चलाया गया जांच अभियान

0
446

Dhanbad उपायुक्त के निर्देश पर जिले में लगातार अवैध रूप से चलाए जा रहें वाहनों को लेकर जांच कि जा रही है इसी क्रम में SDO उदय रजक के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स की टीम द्वारा BCCL सिजुआ क्षेत्र के निचितपुर में डेको आउटसोर्सिंग में खनन में लगी वाहनों की जांच के क्रम में 24 वाहनों को जब्त किया गया।

कागजात उपलब्ध नहीं कराए जाने पर 24 वाहन को किया गया जब्त

इस सन्दर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने बताया कि वाहनों से कोयला परिवहन व चलाने के लिए कई तरह के कागजात की जरूरत होती है जो यहाँ उपलब्ध नहीं पाए गए। वाहन मालिक व संचालक से कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है। कई वाहनों की जांच की गई जिसमें 24 वाहन को कागजात पूरा नहीं दिखाए जाने को लेकर जब्त किया गया है।

कई बिंदुओं पर जांच के बाद रिपोर्ट तैयार कर सौंपी जाएगी Dhanbad उपायुक्त को

बता दें कि जांच में टीम ने कोयला ढूलाई सहित अन्य वाहनों के कागजात को भी अधूरा पाया। वहीं टीम ने कोलियरी कार्यालय के अधिकारीयों से वाहन के अलावा श्रमिक, प्रदूषण, नियोजन मापदंड सहित अन्य मामलों पर भी जांच की। वहीं SDO उदय रजक ने बताया कि टीम द्वारा कई बिंदुओं पर जांच की गई है जिसकी रिपोर्ट तैयार कर Dhanbad उपायुक्त को दी जाएगी।

SDO उदय रजक, DTO सहित अन्य पदाधिकारी ने की जांच

जांच करने गई टीम में SDO उदय रजक, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार प्रदूषण पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह, बाघमारा अंचल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।