मिरर मीडिया : जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 3 घुसपैठिए को सुरक्षाबलों ने मारे गिराए हैं। वहीं इनके पास से 36 किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से 3 घुसपैठिये शनिवार रात को भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच वहां तैनात बीएसएफ के जवानों ने तीनों को ढेर कर दिया। इसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।