तबादला – झारखंड में 4 आईएएस अधिकारियों को किया गया स्थानांतरित
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड सरकार कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। जल संसाधन सचिव के पद पर पदस्थापित प्रशांत कुमार को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव (योजना एवं विकास विभाग) के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

सरकार ने सचिव योजना एवं विकास विभाग रांची के पद पदस्थापित अमिताभ कौशल को स्थानांतरित करते हुए उन्हें सचिव खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया है। डॉ. कौशल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग रांची तथा सचिव आपदा प्रबंधन विभाग रांची के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
सचिव आइटी विभाग विप्रा भाल को अपने कार्यों के साथ सचिव वाणिज्य कर विभाग रांची का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विशेष सचिव गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग चंद्रशेखर को स्थानांतरित करते हुए उन्हें प्रभारी सचिव ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है।