Homeदेश24 घंटे में 42,015 नए मामले सामने आए : 3,998 लोगों की...

24 घंटे में 42,015 नए मामले सामने आए : 3,998 लोगों की हुई मौत

मिरर मीडिया : कोरोना के देशभर में पिछले 24 घंटे में 42,015 नए मामले सामने आए जबकि 36,977 मरीजों को डिस्चार्ज किया है। वहीं 3,998 लोगों की मौत हो गई। 42,015 नए मामलों के साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,16,337 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,18,480  हो गई है।अबतक कुल 3,03,90,687 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 4,07,170 है।

आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 44,91,93,273 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,52,140 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.27 प्रतिशत है। यह पिछले 30 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है। नमूनों में संक्रमण की पुष्टि की साप्ताहिक दर 2.09 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3,03,90,687 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular