जमशेदपुर : अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को एमजीएम व गालूडीह इलाके में छापेमारी कर अवैध शराब जब्त किया गया। वहीं शराब संचालक भागने में सफल रहा।

सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर एमजीएम व गालूडीह थाना के सीमावर्ती क्षेत्रों ईंटामारा, गोविंदपुर व इंदुरमाटी गांव में चल रहे 5 अवैध महुआ चुलाई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। मौके से 7000 किग्रा जावा महुआ, करीब 180 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। वहीं अवैध शराब चुलाईकर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।