जमशेदपुर : शहर के आरडी टाटा के सामने मंगलवार को सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही स्कोर्पियो (जेएच 05 डीए- 7954) ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में टेम्पो में सवार एक परिवार के 5 लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कोर्पियो टेम्पो को टक्कर मारकर फरार हो गया। स्कोर्पियो के टक्कर से टेम्पो पलट गई। घायलों में अलकबीर पोलिटेक्निक के रहनेवाले नौशाद आलम, उनकी बेटी वरिशा नौशाद, चाचा मुजीब, पत्नी रेशमा खातुन, भाई समशाद आलम शामिल हैं। घटना के समय टेंपो पर तीन बच्चे भी सवार थे। सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। नौशाद आलम ने बताया कि वे अपनी बहन के घर आसनसोल जा रहे थे। टेंपो से टाटानगर स्टेशन पर जाना था। वहां से ट्रेन पकड़कर परिवार समेत जाने वाले थे। इसके पहले ही हादसा हो गया।