बोकारो: उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद के नेतृत्व में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के औलगढ़ा गांव में देर रात एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर नकली विदेशी शराब की एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। यह छापा गुप्त सूचना के आधार पर पंचायत सचिवालय के पास एक मकान में मारा गया, जहां दो कमरों से भारी मात्रा में नकली शराब, शराब बनाने की सामग्री, विभिन्न ब्रांड के स्टिकर, ढक्कन, फ्लेवर, कैरामेल, स्पिरिट, खाली बोतलें और झारखंड सरकार के नकली होलोग्राम बरामद किए गए।

अवैध रूप से संचालित इस फैक्ट्री को अंकित सिंह और राहुल माहथा द्वारा नेपाल महतो के निर्माणाधीन मकान में चलाया जा रहा था, जबकि इसकी देखरेख गौतम गोप करता था। छापेमारी के दौरान 100 पाइपर्स, ड्रीमर प्रीमियम, रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज, इम्पीरियल ब्लू, आइकोनिक व्हाइट और ब्लेंडर्स प्राइड ब्रांड की कुल 60 पेटी यानी लगभग 556 लीटर नकली विदेशी शराब जब्त की गई। साथ ही 50 लीटर कलर स्पिरिट, 25 लीटर कैरामेल, 12 बोतल व्हिस्की फ्लेवर और 55 बोरी खाली बोतलें भी बरामद की गईं। सभी आरोपियों के खिलाफ झारखंड उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।