- प्राइवेट बीएड कॉलेजों में 60% तक सीटें खा
- कम छात्रों का एडमिशन होने के कारण शिक्षक नहीं शुरु कर रहे छात्रों का ऑनलाइन क्लास
- 2021-23 सत्र का सेशन चलेगा एक साल पीछे
- जून, जुलाई से शुरू हो जाती है नए सत्र की पढ़ाई
जमशेदपुर, कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित होने वाले प्राइवेट बीएड कॉलेजों में लगभग 60% तक सीटें रिक्त रह गई हैं। वहीं सरकारी कॉलेजों में 20%सीटें खाली है। इन सीटों को भरने के लिए 17 जनवरी से काउंसलिंग शुरू होगी जो 22 जनवरी तक चलेगी। एडमिशन में देरी के कारण सेशन पूरे 8 महीने पीछे चल रहा है जबकि अभी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने तक 2021-23 सेशन पीछे चलेगा। सेशन 1 साल पीछे चलने से छात्रों को कई परेशानियां होगी। वही कोविड-19 रन इन छात्रों का ऑफलाइन क्लास के साथ ही ऑनलाइन क्लास भी ठप है जबकि कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से यूजी पीजी के सामान्य कोर्स सहित वोकेशनल के भी सभी विषयों में एडमिशन ले चुके छात्रों का ऑनलाइन क्लास शुरू करने को कहा गया है। लेकिन B.Ed के छात्रों का अभी तक ऑनलाइन क्लास भी शुरू नहीं हो पाई है कॉलेजों का कहना है कि इतने काम छात्रों का ऑनलाइन क्लास लेना संभव नहीं होगा। बाद में एडमिशन लेने वाले छात्रों को भी फिर से सभी पाठ्यक्रम शुरू करना होगा। तीसरी काउंसलिंग के बाद छात्रों के एडमिशन लेने के बाद ही ऑनलाइन क्लास शुरू होगा। जबकि जून-जुलाई तक नए फैशन के छात्रों की पढ़ाई शुरू कर दी जाती है। सेशन शुरू होने के 8 महीने बाद भी छात्रों की संख्या कम होने के कारण कॉलेज इनकी पढ़ाई भी शुरू नहीं करवा रहे हैं।