HomeELECTIONJharkhand के तीन लोकसभा क्षेत्रों में 67.95 प्रतिशत वोटिंग

Jharkhand के तीन लोकसभा क्षेत्रों में 67.95 प्रतिशत वोटिंग

Jharkhand में 3 लोकसभा सीटों पर संध्या 5 बजे मतदान समाप्त हो गया है। बता दें कि झारखंड के दुमका, गोड्डा और राजमहल लोकसभा क्षेत्र में शाम 5 तक बम्पर मतदान हुआ है।

झारखंड में सातवें और अंतिम चरण के मतदान में कुल 67.95 फीसदी वोटिंग हुई। जहाँ दुमका में 69.89, गोड्डा में 67.24 वहीं राजमहल में 66.98 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अगर राजमहल लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो कुल 66.98% मतदान हुआ जिसके अंतर्गत बरहैट में 63.20%, बोरियो में 62.66%, लिट्टीपारा में 69.74%, महेशपुर में 74.01%
पाकुड़ में 69.09% एवं राजमहल में 64.10% वोटिंग हुई।

वहीं दुमका लोकसभा क्षेत्र में कुल 69.89% वोटिंग हुई इस सा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत दुमका में 68.65%, जामा में 69.80%, जामताड़ा में 67.50%, नाला में 74.00%, सारठ में 67.91% एवं सिकरीपाड़ा में 73.01% की वोटिंग हुई।

जबकि निशिकांत दुबे के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में कुल 67.24% लोगों ने मतदान किया। इस क्षेत्र के अंतर्गत देवघर में 64.68%, गोड्डा में 67.42%, जरमुंडी में 69.46%, मधुपुर में 70.11%, महगामा में 64.08% एवं पोरेयाहाट में 68.31% वोटिंग हुई है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular