Homeविदेशमेक्सिको में आया 7.4 तीव्रता का भूकंप : सुनामी का हो सकता...

मेक्सिको में आया 7.4 तीव्रता का भूकंप : सुनामी का हो सकता है खतरा

मिरर मीडिया : 7.4 तीव्रता वाली शक्तिशाली भूकंप से दक्षिणी मेक्सिको हिल गया। यह सतह से लगभग 12 किलोमीटर नीचे टकराया, जिससे यह बहुत ही उथला भूकंप बन गया। सूत्रों कि माने तो भूकंप इतना तेज था कि इसके कारण मेक्सिको सिटी में इमारतें हिल गईं। हालांकि इससे नुकसान के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली का कहना है कि मेक्सिको के ग्युरेरो में 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का खतरा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular