Homeराज्यDELHIदुनिया देखने से पहले छोड़ गए दुनिया को : अग्निकांड में 7...

दुनिया देखने से पहले छोड़ गए दुनिया को : अग्निकांड में 7 नवजात की दर्दनाक मौत

दिल्ली से एक दर्दनाक अगलगी की घटना सामने आई है जहाँ विवेक विहार स्थित एक बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने से 7 नवजात की जलने से दर्दनाक मौत हो गई।

हालांकि दिल्‍ली फायर डिपार्टमेंट और स्‍थानीय लोग हॉस्पिटल से 12 नवजातों को रेस्‍क्‍यू करने में कामयाब रहे। 12 नवजातों का रेस्क्यू कर तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें 7 की मौत हो गई, 1 वेंटिलेटर पर है और पांच बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।

हालांकि सवाल उठता है कि इसका जिम्‍मेदार कौन है? इस भीषण अग्निकांड के बाद नवजात के परिजनों के साथ ही स्‍थानीय प्रशासन भी सकते में है। बेबी केयर हॉस्पिटल में कितने बजे आग लगी और घटना के कितनी देर बाद इसकी सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गई? यह फिलहाल जांच का विषय है. बताया जा रहा है कि आग शनिवार देर रात 11:32 बजे लगी थी और तकरीबन 50 मिनट में इसपर काबू पा लिया गया था।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular