HomeJharkhand Newsझारखंड में भी देखने को मिलेगा Remal रेमल चक्रवाती तूफान का असर

झारखंड में भी देखने को मिलेगा Remal रेमल चक्रवाती तूफान का असर

Remal रेमल चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट किया है गहरे दबाव का क्षेत्र उत्तर और उससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना रेमल चक्रवाती तूफान के कारण मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल तट के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग की माने तो रेमल तूफान का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा। 26 मई की आधी रात तक सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों को 110-120 से लेकर 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ पार करने की संभावना है। इस चक्रवातीय तूफान का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा।

बताया गया कि बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी पर गहरा दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रतिघंटे की गति के साथ लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया है। जो कि एक चक्रवाती तूफान रेमल में बदल गया है। इसके उत्तर की ओर बढ़ने और 26 मई की सुबह तक उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना बनी हुई है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular