HomeधनबादDhanbadनौकरी के नाम पर नेटवर्क मार्केटिंग में फंसाया यूपी के 7 युवकों...

नौकरी के नाम पर नेटवर्क मार्केटिंग में फंसाया यूपी के 7 युवकों को : लाखों रूपये लेकर संस्थान बंद कर फरार हुआ संचालक

मिरर मीडिया : लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के दौर में ठगों की पौ बारह है बेरोजगारों को ठगने के लिए नित्य नए तरीके निकाले जा रहे हैं और उसके शिकार बेरोजगार शिक्षित युवक युवतियां हो रहे हैं।

ताजा मामला धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है जहां एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के चक्कर में यूपी से आए 7 युवक ठगी के शिकार बने अब अपना पैसा वापस मांगने के लिए पुलिस की शरण में पहुंचे हैं जहां पुलिस पूरे मामले की जांच करने की बात कह कैमरे पर कुछ भी कहने से कतरा रही है।

वहीं ठगी के शिकार युवकों ने बताया कि सभी युवक यूपी के अलग-अलग जिलों से हैं इन्हें फोन के माध्यम से 15 से ₹18000 प्रति माह के जॉब का लालच दिया गया। नौकरी के नाम पर एक युवक से ₹45000 ले लिया गया लेकिन किसी प्रकार के कोई काम नहीं दिए जब धनबाद पहुंचे तो नेटवर्क मार्केटिंग के चक्कर में फस गयें। महज एक वक्त का खाना देकर दिन भर काम करवाया जाता था जब उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय गोविंदपुर थाने में की तो 2 युवकों का पैसा वापस किया गया जबकि अन्य युवकों का पैसा जो लगभग ₹124000 है अभी भी संचालकों ने नहीं दिया है और संस्थान बंद कर फरार हो गए हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular