HomeधनबादDhanbadधनबाद जेल में जेल अदालत व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन :...

धनबाद जेल में जेल अदालत व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन : एक मुकदमे का निष्पादन कर एक बंदी को रिहा किया गया

मिरर मीडिया धनबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान मे रविवार को धनबाद जेल में जेल अदालत व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस बावत जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधिश निताशा बारला ने बताया की जेल अदालत में निपटारे के लिए 6 केस चिन्हित किए गए थे जिसमे एक मुकदमे का निष्पादन कर बंदी सूरज डोम को मुक्त करने का आदेश दिया गया।

वहीं दूसरी ओर न्यायिक पदाधिकारी व लीगल एड डिफेंस काउंसिल की टीम द्वारा बंदियों को विभिन्न कानूनो की जानकारी विधिक जागरूकता शिविर के माध्यंम से दी गई।

मौके पर रेलवे के न्यायिक दंडाधिकारी अंकित कुमार सिंह, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रज्ञेश निगम एलएडीसीएस के चीफ डॉ कुमार विमलेंदू, सहायक एलएडीसीएस नीरज गोयल, कारा अधीक्षक अजय कुमार, जेलर मो एम हसन, डालसा सहायक, अरुण कुमार, सहायक अजय कुमार उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular