Homeदेशभारत–म्यांमार –थाईलैंड से होकर गुजरने वाली महत्त्वाकांक्षी राजमार्ग परियोजना का 70 प्रतिशत...

भारत–म्यांमार –थाईलैंड से होकर गुजरने वाली महत्त्वाकांक्षी राजमार्ग परियोजना का 70 प्रतिशत काम हुआ पूरा: नितिन गडकरी

मिरर मीडिया :अब भारतीय म्यांमार और थाईलैंड की यात्रा अपने कार से भी कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया है कि लगभग 1,400 किलोमीटर लंबे राजमार्ग का कार्य 70 प्रतिशत पूरा हो चुका हैं जो भारत को म्यांमार और थाईलैंड से जोड़ेगी । इस राजमार्ग के पूरा होने से दक्षिण पूर्व एशिया से जुड़े देशों के बीच व्यापार, स्वास्थ, शिक्षा व पर्यटन की बढ़ावा मिलेगा । वहीं आगे उन्होंने बताया कि यह हाइवे मणिपुर में मोरेह को म्यांमार के रास्ते थाईलैंड के माई सोत से जोड़ेगा। हालांकि नितिन गडकरी ने इसके चालू होने के संबध में अभी फ़िलहाल कोई विवरण नहीं दिया हैं ।
बता दें कि यह राजमार्ग कोलकत्ता से शुरू होकर उत्तर में सिलीगुड़ी तक जायेगा वहां से कूचबिहार होते हुए पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर सीमा के जरिए असम में प्रवेश करेगा। फिर दीमापुर होते हुए नागालैंड में प्रवेश करेगा। इसके बाद मणिपुर के इंफाल के पास मोरेह नामक जगह से म्यांमार में प्रवेश करेगा। म्यांमार के मांडले, बागो, यंगून और म्यावाड़ी शहर होते हुए माई सोत के माध्यम से थाईलैंड में प्रवेश करेगा ।
दअरसल इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य 2019 रखा गया था , पर अभी तक इस प्रोजेक्ट पर काम जारी है।

Most Popular