जमशेदपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अंतर्गत बन रहे बिरसानगर किफायती आवास परियोजना का जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में नये विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने निरीक्षण किया। बता दें कि बिरसानगर आवास परियोजना के अंतर्गत G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है, जिसमें अब तक कुल 24 ब्लॉक में 7372 निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है, साथ ही 8 ब्लॉक में प्लिंथ लेवल तक का काम पूरा किया जा चुका है। जिसमें से अब तक कुल 3836 आवासों का आवंटन उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप परिसर में 23 दिसंबर 2021 को लॉटरी के माध्यम से किया गया है।

जमशेदपुर अक्षेस समिति व जूडको की टीम के साथ परियोजना का निरीक्षण किया गया। विशेष पदाधिकारी द्वारा उक्त स्थल के अतिक्रमण संबंधी विषयों पर जुड़को के साथ चर्चा की गई। साथ ही संवेदको को जल्द से जल्द सैंपल के तौर पर फ्लैट का निर्माण करने के लिए भी निर्देश दिया गया। ताकि लाभुकों को फ्लैट की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। संवेदक को परियोजना के एंट्री प्वाइंट में आवास योजना से संबंधित साइन बोर्ड लगाने का निर्देश भी दिया गया। विशेष पदाधिकारी द्वारा कार्यालय अंतर्गत अनुश्रवण टीम का गठन किया गया है जो साप्ताहिक रूप से कार्य की प्रगति व गुणवत्ता की समीक्षात्मक प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध करवाएगी। इस भ्रमण में आवास योजना की मुन्सिपल फाइनेंस स्पेशलिस्ट सरिता कुमारी, जुडको की टीम व संवेदक गण शामिल थे।