Homeदेश24 घंटे में कोरोना के मिले 761 मरीज : वायरस से गई...

24 घंटे में कोरोना के मिले 761 मरीज : वायरस से गई 12 लोगों की जान

मिरर मीडिया : देश में कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर डरा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 24 घंटे में कोरोना के 761 मरीज मिले हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4334 है। वहीं केरल में कोरोना से सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि कर्नाटक में 4 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। वहीं, महाराष्ट्र में 2 और यूपी में 1 की कोरोना से मौत हुई है।

सबसे खतरनाक स्थिति कर्नाटक की है, इस राज्य में कोरोना के 298 नए केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना से 4 लोगों की मौत की भी खबर है। सबसे चिंता की बात ये है कि राज्य में कोरोना की सकारात्मकता दर भी गुरुवार को 3.46 प्रतिशत से बढ़कर 3.82 प्रतिशत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में कहा गया है कि 298 नए मामलों में से 172 अकेले बेंगलुरु से थे। अब यहां कुल 704 एक्टिव केस हैं। कर्नाटक के हसन जिले में 19, मैसूरु में 18 और दक्षिण कन्नड़ में 11 केस मिले हैं। वहीं, चामराजनगर से 8 मामले सामने आए हैं, जबकि बल्लारी और कोप्पाला में 6-3 नए केस मिले हैं।  तुमकुरु, विजयनगर और चिक्कमगलुरु में 5-5 एक्टिव केस मिले।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular