79वां स्वतंत्रता दिवस: “स्वतंत्रता का सम्मान करें, भविष्य को प्रेरित करें” थीम पर देशभर में जश्न, पीएम मोदी लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा

KK Sagar
1 Min Read

नई दिल्ली। देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मना रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी और मुंबई-अहमदाबाद से लेकर गुवाहाटी-शिलांग तक हर कोना तिरंगे की शान में रंगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7:30 बजे दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्रगान के बाद देश को संबोधित करेंगे।

इस बार समारोह का थीम है – “स्वतंत्रता का सम्मान करें, भविष्य को प्रेरित करें”। गार्ड ऑफ ऑनर, 21 तोपों की सलामी और तीनों सेनाओं की भागीदारी के साथ कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित होगा। पीएम मोदी अपने भाषण में राष्ट्रीय एकता, तकनीकी प्रगति और विकास की गाथा पर विशेष जोर देंगे।

लाल किला परिसर में अति विशिष्ट अतिथि, आमंत्रित नागरिक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे। समारोह में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने सुबह 4 बजे से सेवाएं शुरू कर दी हैं। राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देशवासी आजादी का उत्सव मना रहे हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....