HomeJharkhand Newsरमजान के पहले जुमे पर 9 साल की मसीरा अर्श ने रखा...

रमजान के पहले जुमे पर 9 साल की मसीरा अर्श ने रखा पहला रोजा, देश और दुनिया के अमन के लिए मांगी दुआ

कोयलांचल: रमजान के पाक महीने का पहला अशरा, जिसे रहमत का दौर कहा जाता है, पूरे इबादत और अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान शुक्रवार को रमजान के पहले जुमे की नमाज कोयलांचल के तमाम मस्जिदों में अदा की गई।

इसी खास मौके पर कोयलांचल की 9 वर्षीय नन्ही रोजेदार मसीरा अर्श ने अपना पहला रोजा रखा। पूरे दिन इबादत में मशगूल मसीरा ने कुरान शरीफ की तिलावत की और नमाज अदा करने के बाद अपने घर-परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया के अमन-चैन के लिए अल्लाह से दुआ मांगी।

मसीरा ने अपने पहले रोजे को लेकर कहा, “मैंने पूरे दिल से रोजा रखा और अल्लाह से अपने घरवालों, पूरे देश और पूरी दुनिया की सलामती की दुआ की। रमजान का महीना रहमत और बरकत का महीना है, और मैं चाहती हूं कि सबको इसकी नेमतें मिलें।”

रमजान का यह पवित्र महीना पूरी दुनिया के मुसलमानों के लिए इबादत, सब्र और नेकी का पैगाम लेकर आता है। पहले जुमे के मौके पर मस्जिदों में भी खास रौनक देखने को मिली। उलेमाओं ने अपने तकरीरों में रोजे और इबादत की अहमियत को बताया और लोगों से नेक आमाल करने की अपील की।

पूरे कोयलांचल में रमजान के इस पाक महीने को लेकर खास रौनक देखी जा रही है, और हर रोजेदार अल्लाह की रहमतों की तलाश में इबादत और सदका-खैरात कर रहा है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular