बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष रह गया हैं। हालांकि, अब तक चुनाव की तारीखें घोषित नहीं हुईं हैं। इस बीच सभी राजनीतिक दल अब अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग गई हैं। इस बार के बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस ही नहीं राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी कमर कस रखी है। पीके लगातार जनता के बीच बने हुए हैं। अब उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है।

जेडीयू को लेकर कई बड़े दावे
प्रशांत किशोर ने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सीएम नीतीश को लेकर बड़ा दावा किया। पीके ने भविष्यवाणी की है कि जेडीयू को 25 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। इतना ही उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार नवंबर के बाद मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। पीके ने दावा किया कि बिहार के 60 फीसदी से ज्यादा लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर जेडीयू की 25 से अधिक सीटें आ गई तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
बिहार को नवंबर में नया सीएम मिलेगा-पीके
पीके ने पूरो जोश में कहा कि बिहार को नवंबर में नया मुख्यमंत्री मिलेगा और इसे आप लिखकर ले लीजिए। उन्होंने कहा कि मैंने बंगाल में भी कहा था और अभी भी कह रहा हूं, बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी।
मोदी-नीतीश से बड़ा फैक्टर लालू यादव-पीके
प्रशांत किशोर यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि, बिहार के 60 फीसदी से अधिक लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, 30-35 साल से बिहार के लोग यही सब देख रहे हैं और अब वह बदलाव चाहते हैं। पीके ने दावा किया कि लोकसभा में एनडीए को 30 से अधिक सीटें इसलिए आ गई, क्योंकि मोदी-नीतीश से बड़ा फैक्टर लालू यादव हैं। लोग बीजेपी और जेडीयू को इसलिए वोट देते हैं ताकि फिर से लालू यादव सत्ता में ना आए।