श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की विशेष पहल — 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, कई ट्रेनों के ठहराव में बढ़ोतरी

KK Sagar
5 Min Read

श्रावणी मेला 2025 के शुभ अवसर पर बाबा बैद्यनाथधाम (देवघर) और सुलतानगंज जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम एवं सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं। इस क्रम में कुल 17 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, साथ ही जसीडीह और सुलतानगंज स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव समय में भी बढ़ोतरी की गई है।


🛤 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन — विस्तार से विवरण:

  1. गाड़ी सं. 05597/05598 – जयनगर-आसनसोल-जयनगर (तीन दिन/सप्ताह)
    जयनगर से 11 जुलाई से 8 अगस्त तक हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रात 10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 12 जुलाई से 9 अगस्त तक हर बुधवार, शनिवार और सोमवार को दोपहर 1 बजे आसनसोल से चलेगी।
  2. गाड़ी सं. 05545/05546 – रक्सौल-देवघर-रक्सौल (तीन दिन/सप्ताह)
    13 जुलाई से 8 अगस्त तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को रक्सौल से सुबह 5:15 बजे रवाना होकर शाम 4:50 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी उसी दिन शाम 5:50 बजे देवघर से रवाना होकर अगली सुबह 6:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
  3. गाड़ी सं. 03236/03235 – दानापुर-साहिबगंज-दानापुर (प्रत्येक रविवार)
    13 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को यह स्पेशल ट्रेन इंटरसिटी ट्रेन के समय व ठहराव के अनुसार चलेगी।
  4. गाड़ी सं. 03511/03512 – आसनसोल-पटना-आसनसोल (पांच दिन/सप्ताह)
    11 जुलाई से 9 अगस्त तक शुक्रवार से बुधवार के बीच हर दिन चलेगी। वापसी ट्रेन 12 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी।
  5. गाड़ी सं. 05028/05027 – बढ़नी-देवघर-बढ़नी (प्रतिदिन)
    9 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 5:30 बजे बढ़नी से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी 10 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 6:45 बजे देवघर से रवाना होगी।
  6. गाड़ी सं. 08855/08856 – गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया (शुक्रवार और सोमवार)
    गोंदिया से 11, 14, 18, 21, 25, 28 जुलाई, 1 और 4 अगस्त को रवाना होगी और वापसी मधुपुर से अगले दिन।
  7. गाड़ी सं. 03480/03479 – जमालपुर-सुलतानगंज-जमालपुर (प्रतिदिन)
    11 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 9:05 बजे जमालपुर से चलेगी और वापसी सुलतानगंज से 11:15 बजे।
  8. गाड़ी सं. 03442/03441 – जमालपुर-देवघर-जमालपुर (रविवार)
    13, 20, 27 जुलाई, 3 और 10 अगस्त को चलाई जाएगी।
  9. गाड़ी सं. 03444/03443 – देवघर-गोड्डा-देवघर (रविवार)
    उपरोक्त तारीखों को ही चलेंगी।
  10. गाड़ी सं. 03501/03502 – जसीडीह-बैद्यनाथघाम-जसीडीह (प्रत्येक दिन)
    11 जुलाई से 9 अगस्त तक हर दिन सुबह 4:30 और वापसी 4:55 बजे।
  11. गाड़ी सं. 03503/03504 – जसीडीह-बैद्यनाथघाम-जसीडीह (प्रतिदिन)
    दोपहर 1:05 और वापसी 1:35 बजे।
  12. गाड़ी सं. 03505/03506 – जसीडीह-बैद्यनाथघाम-जसीडीह (रात्रि सेवा)
    रात 9:25 बजे जसीडीह से, और रात 10 बजे बैद्यनाथघाम से।
  13. गाड़ी सं. 03146/03145 – जसीडीह-दुमका-जसीडीह (प्रत्येक दिन)
    सुबह 8:50 बजे से 10:30 बजे तक यात्रा।
  14. गाड़ी सं. 03148/03147 – जसीडीह-दुमका-जसीडीह (शाम की सेवा)
    शाम 6:00 बजे से रात 9:50 बजे तक सेवा।
  15. गाड़ी सं. 03507/03508 – देवघर-जसीडीह-देवघर (प्रतिदिन)
    सुबह 8:20 और रात 10:05 बजे सेवा।
  16. गाड़ी सं. 03150/03149 – जसीडीह-गोड्डा-जसीडीह (प्रतिदिन)
    दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक यात्रा।
  17. गाड़ी सं. 07540/07539 – कटिहार-मनिहारी-कटिहार (प्रतिदिन)
    1 जुलाई से 31 जुलाई तक हर रात 8:30 बजे कटिहार से।

⏱ सुलतानगंज स्टेशन पर विशेष ठहराव – 4 जोड़ी ट्रेनें

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नीचे दी गई ट्रेनों को 2 मिनट का विशेष ठहराव सुलतानगंज स्टेशन पर प्रदान किया गया है:

  1. गया-कामाख्या एक्सप्रेस
  2. कामाख्या-गया एक्सप्रेस
  3. यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस
  4. भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस
  5. भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस
  6. अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस
  7. मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस
  8. आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस

⏱ जसीडीह स्टेशन पर ठहराव समय में बदलाव

मेला अवधि में जसीडीह स्टेशन पर अधिकांश मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनों का न्यूनतम ठहराव 5 मिनट किया गया है।
हालांकि, निम्न ट्रेनों को इस नियम से छूट दी गई है:

राजधानी एक्सप्रेस (12305/06)

वंदे भारत (22347/48, 22499/500)

दूरंतो (12273/74, 22213/14)

जनशताब्दी (12023/24)

पूर्वा एक्सप्रेस (12303/04)

गरीब रथ एक्सप्रेस (12359/60)

हमसफर एक्सप्रेस (12235/36, 22459/60)


🚆 अतिरिक्त कोच की सुविधा

नीचे दी गई ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं:

हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस (13021/22)

हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस (13029/30)

हावड़ा-जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस (13185/86)

सियालदह-बलिया एक्सप्रेस (13105/06)

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....