हजारीबाग जिले के बड़कागांव में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू और कोयले के अवैध खनन तथा मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। इस छापेमारी में पूर्व विधायक एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद के आवास और दफ्तर को भी शामिल किया गया है।
ईडी की टीमों ने बड़कागांव प्रखंड के शिवाडीह गांव में सक्रिय बालू कारोबारियों – मनोज दांगी, पंचम कुमार और मंटू सोनी – के घरों और कार्यालयों पर भी दबिश दी है। साथ ही, अंबा प्रसाद के बरवाडीह स्थित समाधान भवन को जांच के दायरे में लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध खनन और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है। अंबा प्रसाद का परिवार क्षेत्र में प्रभावशाली माना जाता है — उनके पिता योगेंद्र साहू झारखंड सरकार में कृषि मंत्री रह चुके हैं, वहीं मां निर्मला देवी भी पूर्व विधायक रही हैं।
ईडी की इस कार्रवाई से हजारीबाग सहित पूरे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। साथ ही, रेत खनन कारोबार से जुड़े कई अन्य लोगों में भी खलबली है। फिलहाल छापेमारी और जांच की कार्रवाई लगातार जारी है।