Bihar:एआईएमआईएम की चिठ्ठी का आरजेडी ने दिया जवाब, मनोज झा ने दी चुनाव से दूर रहने की सलाह

Neelam
By Neelam
2 Min Read

ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा पूरी होती नहीं दिख रही है। दरअसल, एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा। उन्होंने अपने पत्र में एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने की अपील की। अब इस पर आरजेडी के सांसद मनोज झा ने जवाब दिया है।

ओवैसी का बेस हैदराबाद में है-मनोज झा

आरजेडी सांसद मनोज झा ने ओवैसी को चुनाव न लड़ने की सलाह दी है। आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओवैसी का बेस हैदराबाद में है। मनोज झा ने यह भी कहा कि ओवैसी के बिहार से चुनाव लड़ने या ना लड़ने से क्या होता है, यह बात ओवैसी और उनके सलाहकार जानते हैं।

ओवैसी को चुनाव नहीं लड़ने की सलाह

मनोज झा यही नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि अगर ओवैसी बीजेपी को हराना चाहते हैं तो उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। मनोज झा ने कहा कि कई बार चुनाव में ऐसे क्षण आते हैं जब आप ना लड़ने का फैसला करते हैं। अगर आपकी मंशा है कि बीजेपी की नफरत वाली राजनीति को शिकस्त दी जाए तो कई बार चुनाव न लड़ने का फैसला भी उसी तरह का फैसला होगा। मुझे उम्मीद है उस पर विचार करेंगे।

एआईएमआईएम ने लिखी थी लालू को चिट्ठी

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी चाहती है कि वह महागठबंधन के साथ लड़े। इसको लेकर एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने के लिए आग्रह किया है। कहा है, अगर हम लोग मिलकर लड़ेंगे तो सेक्युलर वोटों का बिखराव नहीं होगा। अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी।

Share This Article