धनबाद – सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी दुरुस्त, रविवार को तीन शिफ्ट में मिलेंगी चिकित्सा सुविधाएं

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद के सदर अस्पताल में रविवार, 6 जुलाई 2025 को जनरल और गायनी इमरजेंसी में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तीनों शिफ्ट में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को तत्काल इलाज मिल सके।

जनरल इमरजेंसी शिफ्ट वार डॉक्टर:

सुबह: डॉ. एपिल टोपनो

शाम: डॉ. नीलम बाला

रात: डॉ. राकेश रंजन

गायनी इमरजेंसी शिफ्ट वार डॉक्टर:

सुबह: डॉ. अंजना कुमारी

शाम: डॉ. रूमा प्रसाद

रात: डॉ. सुरभि

इसके अलावा सोमवार, 7 जुलाई को ओपीडी में भी विभिन्न विभागों के डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे—

मेडिसिन: डॉ. पी. पी. पांडेय, डॉ. शीला कुमारी

हड्डी रोग: डॉ. मुकेश प्रसाद

सर्जरी: डॉ. संजीव गोलॉश

नेत्र रोग: डॉ. सरोजनी मुर्मू

दंत रोग: डॉ. अनुपमा

शिशु रोग: डॉ. उमेंद्र कुमार

स्त्री एवं प्रसूति रोग: डॉ. रूमा प्रसाद

गायनी इमरजेंसी (सोमवार):

सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे: डॉ. सुमन

दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे: डॉ. सुरभि

रात 8 बजे से सुबह 8 बजे (मंगलवार): डॉ. अपूर्वा दत्ता

जनरल इमरजेंसी (सोमवार):

दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे: डॉ. नीलम बाला

रात 9 बजे से सुबह 9 बजे (मंगलवार): डॉ. राकेश रंजन

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....